''क्रिकेट की पिच से अध्यात्म की ओर : मेरी अनोखी यात्रा '' / From the Cricket Pitch to Spirituality: My Unique Journey
''नमस्ते दोस्तों ! मेरा नाम अर्जुन सिंह है | मैं हिमाचल प्रदेश के रामपुर बुशहर का रहने वाला हूं | रामपुर बुशहर डिस्ट्रिक्ट शिमला में स्तिथ है | बचपन से ही दो चीज़ें मेरी ज़िन्दगी का अहम् हिस्सा रही है - क्रिकेट और प्रार्थना | सुबह उठते ही मैं स्कूल जाने से पहले घर के मंदिर में पूजा करके स्कूल जाना और शाम को स्कूल से आते ही होमवर्क ख़तम करके स्कूल ग्राउंड में छक्के चौके मारना | ये दोनों ही मेरी ज़िन्दगी क रंग हुआ करते थे |'' पहाड़ों में क्रिकेट ...